BSP का अस्तित्व बचाना मायावती के लिए क्यों है मुश्किल ?
यूपी चुनाव में मायावती की बहुजन समाज पार्टी इस बार अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रही हैं।
उसके सामने पांच बड़ी चुनौतियां हैं और सबसे उबर पाना उसके लिए बहुत ही मुश्किल है। पहले तो वह अपने विधायकों को ही नहीं बचाए रख पा रही है। ऊपर से भाजपा और सपा उसके वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश में है। कांशीराम का परिवार भी माया के खिलाफ उतर आया है और भीम आर्मी तो पहले से ही है
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !