गोलीबारी करते हुए चंद्रदीप पुलिस ने एक अपराधी को खदेड कर पकड़ा
~एक कार्बाइन रायफल,एक
मोबाइल,दो मैगजीन, बीस गोली व तीन खोखा बरामद
जमुई:-अलीगंज थाना क्षेत्र के बेगवा गांव के समीप कुछ हथियार बंद अपराधियों के द्वारा गोलीबारी करने की गुप्त सूचना चंद्रदीप थाने को मिली। सूचना के आधार पर चंद्रदीप के थाना अध्यक्ष मनीष कुमार,
अवर निरीक्षक ओमकार नाथ सिंह,सकलदेव सिंह एवं सैप जवान के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर फायरिंग कर रहे अपराधियों को खदेड़ने लगे जिसमें एक अपराधी रणधीर यादव को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि एक गोलीबारी करते हुए भागने में सफल रहा।
प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस निरीक्षक जयशंकर मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेगवा गांव के समीप कुछ अपराधियों के द्वारा फायरिंग किया जा रहा है। सूचना के बाद थाना अध्यक्ष मनीष कुमार,एस आई ओमकार नारायण सिंह,
सकलदेव सिंह टीम गठन कर सैप जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे ,तभी अपराधी फायरिंग करते हुए हुडरहिया गांव की ओर भागने लगा।जिस दौरान पुलिस ने खदेड़कर एक अपराधी रंधीर यादव को एक लोडेड कार्बाइन,दो मैगजीन,
एक देशी कट्ठा में फायर किया हुआ तीन खोखा एवं नाईन एम एम का 20 जिंदा कारतुस उसके पास से बरामद किया गया है। जबकि एक अपराधी सुरेश यादव भाग निकला।जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मालूम हो कि बीते तीन अगस्त को अलीगंज बाजार में सरेआम दिन में ईटाबाध गांव निवासी गोरेलाल यादव पर गोलीबारी कर हमला किया गया था। थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ पूर्व से थाना में कांड संख्या 94/18मामला दर्ज है। बीते सितम्बर माह में भी उक्त अपराधियों के द्वारा भाकपा माले के अंचल सचिव कामरेड महेन्द्र यादव के घर पर चढ़कर गोलीबारी किया गया था। जिसके लिए महेन्द्र यादव ने भी चंद्रदीप थाना में कांड मामला दर्ज कराया था।पूर्व में भी उक्त अपराधियों द्वारा दहशत फैलाने के नियत से कई बार गोलीबारी किया जा चुका है।