राज्यसभा से विदा होते हुए गुलाम नबी आज़ाद की आंखें हुई नाम ,कहा “Proud to be an Indian Muslim”.
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आज़ाद का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है ! मंगलवार को इस मौके पर संसद के बजट सत्र के दौरान सदन में काफी भावुक माहौल रहा,
खासकर PM ने अपने संबोधन में 2006 में श्रीनगर आतंकी हमले के दौरान की घटनाओं को याद करके और नबी आज़ाद के साथ अपनी मित्रता को लेकर भावुक हो गए ! उस घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने भी अपने अनुभव याद किए और भावुक नजर आए ! गुलाम नबी आजाद ने राज्यसभा में पीएम के संबोधन में अपने लिए की गई टिप्पणियों पर कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने जिस तरह भावुक होकर मेरे बारे में कुछ शब्द कहे मैं सोच में पड़ गया कि क्या कहूं !
उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात का फख्र है कि वो हिंदुस्तानी मुसलमान हैं ! आज विश्व में अगर किसी मुसलमान को गर्व होना चाहिए तो वह हिंदुस्तान के मुसलमान को गर्व होना चाहिए !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !