सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी उत्तरप्रदेश की टीम चयनित।
बरेली (अशोक गुप्ता )- टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया व विदर्भ टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 32वीं सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन महाराष्ट्र के नागपुर शहर में किया जा रहा है ।
पश्चिमी उत्तरप्रदेश टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव श्री अनीश नरुला जी ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पश्चिमी उत्तरप्रदेश की टीम भी भाग लेगी जिसकी चयन प्रकिया समाप्त हो गयी है और टीम चयनित कर ली गयी है। उन्हीने बताया कि पश्चिमी उत्तरप्रदेश की टीम 26 मार्च को नागपुर के लिए रवाना होगी।
टीम इस प्रकार है- (कप्तान) अमन चौबे, नमन चौबे, नैमिष मौर्य, सुमित मौर्य, श्रवण कुमार, मुकेश शर्मा, अरविंद कुमार, रवि सिंह, जितेंद्र कुमार, विवेक, मनोज, वीरेंद्र कुमार, दीपक, विनीत कुमार, अरनव नरूला, अक्षित सक्सेना