West Bangal News- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने अलीपुर सर्वेक्षण भवन में नामांकन पत्र जमा किया.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी ने कहा भवानीपुर के लोगों के साथ मेरा नब्ज़ संबंध अछाद्य ग्रंथ में बंधा हुआ है।
वामपंथी शासन के तानाशाह शासकों की आंखों की लपटों के बावजूद वे बार-बार विरोध प्रदर्शनों में मेरे साथ शामिल हुए हैं। मैं उन सभी को अपना सिर झुकाती हूं। वर्तमान केंद्र सरकार की एक के बाद एक जनविरोधी नीति, कोविड से निपटने में अंतिम विफ़लता, टीकाकरण के बारे में झूठ – ने राज्य के साथ-साथ पूरे देश को एक भयानक संकट में डाल दिया है। किसानों से लेकर मज़दूरों तक, महिलाओं से लेकर दलितों तक कई बार बीजेपी की क्रूर यातना का शिकार हुई है ! बंगाल के लोगों के नाम से छेड़छाड़ करना या उनके बारे में गलत जानकारी देना – भाजपा नेताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान लगातार बंगाल का अपमान किया है। बंगाल के प्रति केंद्र सरकार के दुर्गम व्यवहार ने टीकाकरण या प्राकृतिक आपदाओं में मदद के सवाल पर भी किसी का ध्यान नहीं खींचा है। इसलिए एक बार फिर मैं धार्मिक उग्रवाद के प्रायोजकों को हराकर बंगाल में शांति, सद्भाव का माहौल बनाए रखने के लिए मौत के संघर्ष के लिए तैयार हूं।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !