राजद कार्यकर्ताओं की हुई बैठक, पूर्व विधायक इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन का हुआ स्वागत
रोहतास- जिले के डेहरी अनुमंडल के पाली रोड स्थित राजद के नगर अध्यक्ष अमरेन्द्र पाल के आवास पर शनिवार को डेहरी विधानसभा राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई।
जिसमे डेहरी विधानसभा के राजद के भावी प्रत्याशी पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के पुत्र का कार्यकर्ताओं ने फूल-माला से भव्य स्वागत किया। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अमरेन्द्र पाल ने किया। बैठक में मुख्य रूप से राजद के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के पुत्र व प्रदेश महासचिव फिरोज हुसैन उपस्थित रहे। फिरोज अंसारी ने कहा कि पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर पूरे प्रदेश में आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है,
ताकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की अनुपस्थिति में भी पार्टी चुनाव में जीत का परचम लहरा सके। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पांच राज्यों में संपन्न चुनाव में महागठबंधन ने भाजपा को शिकस्त देने में सफलता पाई है, उसी प्रकार आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार निश्चित है। पत्रकारों ने जब डेहरी विधानसभा उपचुनाव के बारे में उनसे पूछा तो उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का डेहरी विधानसभा क्षेत्र से मुझे उम्मीदवार बनाते हैं तो कार्यकर्ताओं और बुजुर्गों और जनता का आशीर्वाद लेकर मैं डेहरी विधानसभा में जीत का परचम लहराऊंगा। इस मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष नथुनी पासवान, राजद के प्रदेश महासचिव फतेह बहादुर सिंह, वरिष्ठ राजद नेता अतहर इमाम अंसारी, चकन्ह मुखिया प्रतिनिधि पप्पू यादव, राजद महासचिव नंदकेश्वर सिंह उर्फ नन्हकु यादव, राजद महिला जिलाध्यक्ष कलावती चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष मनोज गुप्ता, राजद अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रिंकू खान, युवा राजद के शहनवाज खान, जितेंद्र सिंह यादव, रफीक अंसारी, महफूज अंसारी, अधिवक्ता अमरनाथ यादव ,उत्तम सिंह समेत अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।