भीषण गर्मी झेल रहे हैं, वहीं दक्षिण भारत समेत कई अन्य हिस्सों में मानसून का आगमन हो चुका है।
मौसम विभाग के मुताबिक जल्द ही मानसून भारत के दो-तिहाई हिस्से में फैल जाएगा, इस दौरान तेज गर्जना के साथ भारी बारिश होने की भविष्यवाणी की गई है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और कर्नाटक जैसे कई राज्यों में पहले से ही तेज बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाकों में जल-जमाव हो गया है।