हम होंगे कामयाब एक दिन
जीआईसी निशातगंज में बच्चों को यातायात नियमों की पाठशाला लगवाई गई।
अंततः 1090 चौराहे पर शुभम सोती फाउंडेशन की मदद से हेलमेट वितरण किया गया वह भी पिलियन राइडर्स को जिनकी जिंदगी रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा खतरे में होती है।
अंततः 1090 चौराहे पर शुभम सोती फाउंडेशन की मदद से हेलमेट वितरण किया गया वह भी पिलियन राइडर्स को जिनकी जिंदगी रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा खतरे में होती है।
जी हां सड़क दुर्घटना में दोपहिया सवार मरने वालों की संख्या में सर्वाधिक संख्या पिलीयन राईडर की होती है। जो पीछे बैठते हैं और हम उनकी सुरक्षा का ध्यान नहीं देते।
याद रखें धारा 129 एमबी एक्ट के तहत पीछे बैठी सवारी का भी हेलमेट अनिवार्य है और इसका उल्लंघन 1 रुपए के जुर्माने से दंडनीय है
सिर सलामत सब सलामत।।
शहर का हर घर सलामत।
कृपया यातायात नियमों का पालन करें
याद रखें धारा 129 एमबी एक्ट के तहत पीछे बैठी सवारी का भी हेलमेट अनिवार्य है और इसका उल्लंघन 1 रुपए के जुर्माने से दंडनीय है
सिर सलामत सब सलामत।।
शहर का हर घर सलामत।
कृपया यातायात नियमों का पालन करें
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !