हम भारत के लोग संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं:-जिलाधिकारी
हरदोई, उन्होने संकल्प दिलाते हुए कहा कि हम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न, समाजवादी पंथनिरपेक्ष, लोकतन्त्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की

स्वतन्त्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखण्डता सुनिश्ख्ति करने वाली बन्धुत्व बढ़ाने के लिये दृढ संकल्प होकर अपने इस संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं, इस संकल्प को उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने जिलाधिकारी के साथ दोहराया। इसी तरह विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने भी अधिकारियों/कर्मचारियों को संविधान दिवस के अवसर पर भारतीय गणतन्त्र का संकल्प दिलाया।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !