यूपी बॉर्डर पर डटे किसानों के टैंटों में घुसा पानी, रात से ही पड़ रही बारिश
यूपी बॉर्डर पर डटे किसानों के टैंटों में घुसा पानी, रात से ही पड़ रही बारिश से सिर्फ किसान ही नहीं वहां पर डटे पुलिस और अन्य फोर्स के जवान भी मुश्किल में,
हाड़ कंपा देने वाली ठंड में किसानों की मुश्किलें बढ़ी, कल ही एक किसान ने की थी आत्महत्या
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !