चौकीदारों को 1500 की जगह राज्य कर्मचारियों का वेतन मिले
बरेली :थानों में कराई जाती है सफाई घास कटवाई जाती है थानों में चौकीदारों को राज्य कर्मचारी का दर्जा मिलना चाहिए चौकीदार की मौत हो जाती है उसके परिवार को सरकारी सुविधा मिलना चाहिए चौकीदारों ने डीएम एसएसपी को ज्ञापन दिया, ज्ञापन के दौरान राजाराम,,जयपाल,,वीरपाल, मो नवी, लालाराम, सूरज पाल, नरेश कुमार, रामकिशोर आदि मौजूद रहे.