वसीम रिज़वी ( चैयरमैन शिया वक्फ़ बोर्ड )
वसीम रिज़वी ( चैयरमैन शिया वक्फ़ बोर्ड
SC: अयोध्या मध्यस्थता पैनल ने एक सेटलमेंट रिपोर्ट SC में दाखिल की है। इसमें सुन्नी वक्फ बोर्ड विवादित ज़मीन के बदले जगह दिए जाने पर सहमत हुआ है। उसने सभी धार्मिक स्थलों की 1947 की स्थिति बनाए रखने की भी बात कही है।
इस चर्चा में कई अहम हिंदू और मुस्लिम पक्षकार शामिल नहीं हुए थे।
सूत्रों के मुताबिक राम जन्म भूमि विवाद मामले में समझौते के पक्ष मे मुस्लिम पक्षकारों का कहना है की हम अपना दवा छोड़ सकते है कुछ शर्त के साथ….
सूत्रों के मुताबिक देश भर में जिन 2000 से ज़्यादा ऐतिहासिक मस्जिदों को ASI ने अधिग्रहीत किया हुआ है उनमें मुसलमानों को नमाज़ अता करने की बिना शर्त इजाज़त दी जाए।
इसके अलावा हिन्दू पक्षकार अन्य मस्जिदों मसलन मथुरा, काशी जैसी जगहों पर 200 से ज़्यादा मस्जिदों पर दावा छोड़ दें।