वार्ड नंबर 38 सिटी शमशान भूमि वाली रोड पर जलभराव !
बंसी नगला रोड हुआ जलभराव ! बरेली के वार्ड नंबर 38 सिटी शमशान भूमि वाली रोड पर जलभराव हो गया है !
इससे वहां के वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ! कई बार नगर निगम से भी शिकायत कर चुके हैं ! इनके सभासद भी ईश्वर को ध्यान नहीं देते ! इससे पहले यह चूड़ी बेचने वाले मुल्लाजी भी करंट से उनकी मृत्यु हो चुकी है !