वार्ड 53 व 62 में टूटी हुई सड़कों का निर्माण कराने की मांग !
मुस्लिम सेवा संघ ने महापौर उमेश गौतम को ज्ञापन देकर बताया वार्ड नं० 53 व 62 में गौसिया मस्जिद से लेकर कांकर टोला पुलिस चौकी से लेकर मदीने शाह के इमाम बाड़े वाले कब्रिस्तान तक सड़कों की हालत बहुत ज़्यादा जर्जर है एवं पोलो पर लाईटे भी नही है । जिस कारण क्षेत्र की जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
टूटी हुई सड़को के कारण बच्चों व महिलाओं के चोट लगती रहती है एवं 19 दिसम्बर 2018 को जुलूस – ए गौसिया भी इसी रोड़ से निकलेगा। ।वार्ड 53 व 62 में जुलूस – ए – गौसिया से पहले गौसिया मस्जिद से लेकर काकर टोला पुलिस चौकी से लेकर मदीने शाह के इमाम बाड़े वाले कब्रिस्तान तक सी०सी० रोड़ पड़वाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से मुशाहिद रज़ा , अबरार खान ( उर्फ डैडी ) अफसर नौशाद रज़ा , अजीम सकलैनी , अजीम विक्की . मुशाहिद रज़ा सय्यद एजाज़ अली , गुड्डू , ताज़ीम , अनवर महानगर अध्यक्ष मोहम्मद वसीम , फसल आकिब , शेखू खान , अहमद यूथ विंग यार खान , राजा , अजगर रज़ा , अभए , अदनान मुस्लिम सेवा संघ रज़ा , दिलशाद खान के अलावा मुस्लिम सेवा संघ का बरेली महानगर यूथ विंग के तमाम अधिकारी या कार्यकर्ता मौजूद रहे ।