व्यापारियों ने सरहानीय कार्य के लिए कोतवाली पुलिस व पार्षदों को किया सम्मानित !

रूहेलखण्ड उद्योग व्यापार मण्डल का सम्मान समारोह उपजा प्रेस क्लब , नावल्टी चौराहा , बरेली पर सम्पन्न हुआ ।

जिसमें हाल में ही कुछ ठगों द्वारा शहर के व्यापारी को ठगा गया था लेकिन कोतवाली पुलिस व व्यापारियों के सक्रियता के चलते कई ठग जेल में गये और व्यापारियों का सत्तर प्रतिशत माल बरामद हुआ ! वही संगठन से पदाधिकारी निरन्तर राजनीति में तरकी करते हुए बी . डी . ए . में चयनित हो कर गये । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मेहरोत्रा रहे । मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार मेहरोत्रा ने सभी को बधाई दी और संगठन को निरन्तर तरक्की के मार्ग पर ले जाने के लिए मार्गदर्शन दिया और व्यापार मण्डल के मुख्य संरक्षक महापौर डॉक्टर उमेश गौतम जी का धन्यवाद किया । जिला अध्यक्ष गोपेश अग्रवाल ने बी . डी . ए . में चयनित पार्षद श्री सतीश कातिब व नरेश शर्मा वन्टी को प्रतीक चिन्ह व दुशाला उड़ाकर सम्मानित किया और उनको राजनीति में आगे बढ़ने को बढ़ावा दिया । महानगर अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा अभी शहर में कुछ ठगों ने बड़ी चतुराई से शहर के कुछ व्यापारियों को ठगा था लेकिन व्यापार मण्डल के सक्रिय होने से कोतवाली पुलिस ने जो तत्परता दिखाई व शहर कोतवाल गीतेश कपिल जी ने तत्काल एफ . आई . आर . दर्ज कर उप निरीक्षक नफीस अहमद को ठगों को पकड़ने व माल बरामद करने के लिए लगा दिया जिसके चलते 24 घंटे के अन्दर माल व ठग गिरफ्तार हुए जेल गये इसी सराहनीय कार्य के लिए व्यापार मण्डल आज शहर कोतवाल गीतेश कपिल को उप निरीक्षक नफीस अहमद को सम्मानित किया । प्रतीक चिन्ह दुशाला उड़ाकर व्यापार मण्डल के महेन्द्र उग्रवाल , हरीश विग , उपसभापति अतुल कपूर ने सम्मानित किया
शहर कोतवाल ने कहा जनता और पुलिस एक दूसरे के पूरक हैं । बगैर जनता व व्यापारियों के पुलिस कोई भी कार्य नहीं कर सकती । व्यापार मण्डल ने सम्मानित किया उसका धन्यवाद । उपसभापति अतुल कपूर ने नये सदस्यों को संगठन की सदस्यता दिलाई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरीश विग , महेन्द्र अग्रवाल , तरून साहनी , युवा जिला अध्यक्ष सर्वेश सिंह , युवा महानगर अध्यक्ष इंद्रजीत गांधी , संचित अग्रवाल , कौशल अग्रवाल , सरदार अमरजीत सिंह , धुष चर्तुवेदी , सुनील शर्मा , अनिल अग्रवाल , शिवम अग्रवाल , उबैद – उर – रहमान शमसी , संदीप अग्रवाल , महेश अग्रवाल , कमल गोयल , सीतेश अग्रवाल , पार्षद सर्वेश रस्तोगी , नीरज रस्तोगी , मोहित टण्डन , मानस खण्डेलवाल , रोहित खण्डेलवाल , प्रवेश उपाध्याय , वैभव अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन अधीर सक्सेना व संजीव अग्रवाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: