व्यापारी बैठे भूख हड़ताल पर, दरोगाओं को व्यापारियों ने उल्टा जूस पिलाकर किया रवाना !
व्यापारियों को समझाने पहुँचे दो दरोगा उल्टा दोनो दरोगाओं को व्यापारियों ने जूस पिलाकर समझा दिया ! आप देख सकते है वीडियो में उतर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने आशु अग्रवाल प्रकरण में व्यापारी नेता शोभित सक्सेना और जतिन अरोरा बैठे अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर !
23 अप्रैल को 200 से अधिक लोग आशु अग्रवाल के घर घुस आए और उल्टे पुलिस आशु पर ही कारवाई कर रही है शोभित सक्सेना ने कहा कि व्यापार मंडल अब आर पार की लड़ाई लड़ेगा । आशु अग्रवाल की तरफ से पुलिस मुकदमा नही लिखेगी तो अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे, व्यापारी बैठे रहेंगे, पुलिस का समझाने का प्रयास जारी, पुलिस के दो दरोगा पहुचे व्यापारियों को समझाने, व्यापारियों ने जूस पिला कर उल्टा पुलिस वालो को ही समझा दिया ! धरने पर साथ मे बैठे सचिन अरोरा, शोभित सक्सेना, राजेंद्र कुमार, राजेंद्र राजपूत ,मनोज अरोरा, अंकुर सक्सेना, देवेंद्र जोशी, रोहित, अमरजीत सिंह, विशाल श्रीवास्तव ,आरके कोहली, राहुल सक्सेना !