व्यापारी आशु अग्रवाल के मामले में पहुचे एसएसपी ऑफिस, जताया रोष।
उतर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ने आशु अग्रवाल प्रकरण में व्यापारी नेता शोभित सक्सेना के नेतृत्व में एसएसपी से मिलने पहुंचे, एसएसपी मुनि राज जी से मिलने पहुंचे लेकिन एसएसपी से कोई बात न हो पाई ,
व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कहा कि 23 अप्रैल को 200 से अधिक लोगआशु अग्रवाल के घर घुस आए और उल्टे पुलिस आशु पर ही कारवाई कररही है शोभित सक्सेना ने कहा कि व्यापार मंडल अब आर पार की लड़ाई लड़ेगा।