मथुरा में वृंदावन कुंभ, तीन अखाड़ों का ऐलान- यमुना का पानी साफ होने तक नहीं करेंगे शाही स्नान
मथुरा में इन दिनों वृंदावन कुंभ चल रहा है. देश के तीन अखाड़ों ने वृंदावन कुंभ के दौरान 9, 13 और 25 मार्च को शाही स्नान का बहिष्कार करने का ऐलान किया है.
इन अखाड़ों ने शाही स्नान के बहिष्कार की वजह यमुना के दूषित पानी को बताया और साथ ही यह भी कहा कि जब तक यमुना नदी का पानी साफ नहीं हो जाता, वे शाही स्नान नहीं करेंगे. शाही स्नान के बहिष्कार का ऐलान अयोध्या के महा निर्वाणी अखाड़ा के प्रमुख महंत धर्म दास ने किया. आल राइट्स न्यूज के वरिष्ट पत्रकार आकाश चतुर्वेदी बैंकर के मुताबिक महंत धर्मदास की ओर से जिस समय शाही स्नान का बहिष्कार करने का ऐलान किया गया, उस समय दो अन्य वैष्णव अखाड़ों- महा निर्मोही और महा दिगंबर अखाड़े के प्रमुख भी उनके साथ मौजूद थे. दोनों अखाड़ों के प्रमुखों ने भी महंत धर्मदास की बात से सहमति व्यक्त की.
मथुरा से आकाश चतुर्वेदी, (राजू शर्मा) की रिपोर्ट !