विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए मतदाता जागरूकता पंजीकरण आदि से सम्बंधित बैठक हुई सम्पन्न

बरेली : ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण एवं मतदाता जागरूकता के लिए पूरी सतर्कता के साथ कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची चुनाव का मुख्य आधार है, इसकी तैयारी में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।

ज़िलाधिकारी ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 हेतु स्वीप योजना के अंतर्गत मतदाता जागरूकता, पंजीकरण एवं सहभागिता के लिए गठित स्वीप कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बैठक में सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग, अपर ज़िलाधिकारी प्रशासन वी. के. सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट मदन कुमार, सभी उप ज़िलाधिकारी, दूरदर्शन और आकाशवाणी के प्रतिनिधियों समेत सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में ज़िलाधिकारी नितीश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में डुप्लीकेसी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से महिला मतदाता सूची का परीक्षण किया जाए क्योंकि कुछ कन्याएं बहू बन कर जनपद में आती हैं, कुछ शादी करके दूसरे जनपदों में चली जाती हैं। इसी प्रकार अन्य वह लोग जो दूसरे शहरों में रहते हैं, उनका नाम दोनों स्थानों पर दर्ज नहीं होना चाहिए।

ज़िलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए हर संभव प्रयास हर स्तर पर किए जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जो बीएलओ काम नहीं कर रहे हैं उन्हें मानदेय देने का कोई औचित्य प्रतीत नहीं होता है। उन्होंने कहा कि यह जांच करें कि कौन बीएलओ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है और कौन नहीं कर रहा है।

बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए छात्र छात्राओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। युवाओं, विशेष रूप से जो पहली बार मतदाता बने हैं, उन्हें जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला, नुक्कड़ नाटक, ऑनलाइन गेम्स, स्लोगन, राइटिंग, लेखन, जिंगल्स आदि के माध्यम से जागरूक किया जाए। युवा मतदाताओं से संवाद स्थापित करने के लिए स्काउट, नेहरू युवा केंद्र जैसी संस्थाओं के माध्यम से कार्यक्रम आयोजित किए जाएं और सभी विधानसभा क्षेत्रों में क्षेत्र के उप ज़िलाधिकारी स्वीप से सम्बंधित प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें।

बैठक में कहा गया कि मतदाता पंजीकरण हेतु मतदाताओं को आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए विभिन्न आईटी प्लेटफ़ार्म जैसे कि एनवीएसपी.इन, वोटरपोर्टल.ईसीआई.जीओवी.इन, वोटर हेल्पलाइन एप, तथा हेल्पलाइन 1950 आदि की जानकारी एवं उसके उपयोग के लिए जागरूक किया जाए। बैठक में दूरदर्शन ऐर ऑकाशवाणी के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया और मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम तैयार कर उन्हें प्रसारित करने के सम्बंध में अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: