बरेली कॉलेज में स्वयंसेवकों के अभिविन्यास कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अतिथियों द्वारा टी शर्ट प्रदान की गई,
बरेली ( सत्येंद्र प्रताप सिंह )- बरेली आज बरेली कॉलेज, बरेली राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र इकाई- प्रथम द्वारा सेमिनार हॉल में आयोजित स्वयंसेवकों के अभिविन्यास कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को अतिथियों द्वारा टी शर्ट प्रदान की गई, जिसे पाकर स्वयंसेवकों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ
कार्यक्रम अधिकारी डॉ.राजीव यादव ने सभी अतिथियों का राष्ट्रीय सेवा योजना तथा बरेली कॉलेज, बरेली परिवार की ओर से आज के कार्यक्रम में स्वागत किया
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री ओमवीर सिंह, विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने स्वयंसेवकों को समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग लोगों के बीच स्वयं सेवा करने के अनुभवों को साझा किया तथा बताया कि यदि आप समाज के लोगों की वास्तविक सेवा करना चाहते हैं तब उन्हें शिक्षित बनाइये, चयनित की गई बस्ती में जाकर वृक्षारोपण कीजिए एंव पर्यावरण संरक्षण का कार्य वरीयता के आधार पर कीजिए
भारतीय संस्कृति को युवाओं के बीच फैलाने का कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक अच्छी तरह कर सकते हैं
आज का युवा 1 जनवरी नव वर्ष तो जानता है परंतु हिंदू नव संवत्सर के बारे में नहीं जानता है इसलिए भारतीय संस्कृति का प्रचार प्रसार करना भी राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयंसेवकों का कार्य ही है
कार्यक्रम में अतिथि डॉ.हरिशंकर गंगवार ने स्वयंसेवकों से कहा कि जीवन में सफल होने के लिए समय का मैनेजमेंट अत्यंत आवश्यक है वह व्यक्ति जीवन में कभी सफल नहीं हो सकता जो अपने समय का मैनेजमेंट नहीं कर सकता इसलिए स्वयंसेवक समय मैनेजमेंट भी सीखना चाहिए
कार्यक्रम में अतिथि डॉ.सत्येंद्र यादव ने स्वयंसेवकों के मानसिक स्वास्थ्य के विषय पर प्रकाश डाला तथा बताया कि किसी भी प्रकार के कार्य करने के लिए आपको मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए अच्छी नींद के साथ-साथ स्वस्थ वातावरण भी अत्यंत आवश्यक है
कार्यक्रम अध्यक्ष, प्राचार्य डॉ.अनुराग मोहन ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया
आज के कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता बरेली कॉलेज, बरेली डॉ.वीनम सक्सेना जी ने भी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आशुतोष गंगवार, अमृतेश कुमार, मोहम्मद अकरम, लकी, आलोक शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, जयप्रकाश, विजय सिंह, प्रवेश गंगवार, आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे