वीएलसीसी वैलसाईंस का “फैमली फिट प्रॉटीन” देश की फिट इंडिया मुहिम को बनाएगा सार्थक : कपिल देव
वीएलसीसी वैलसाईंस का “फैमली फिट प्रॉटीन” देश की फिट इंडिया मुहिम को बनाएगा सार्थक : कपिल देव
महिलाओं की सेहत व खुशी को बढ़ाना ही वीएलसीसी वैलसाईंस का मुख्य उद्देश्य: वंदना लुथरा
नई दिल्ली वीएलसीसी वैलसाईंस ने दिल्ली के एनसीयूआई ऑडिटोरियम में मेगा रिकग्निशन कॉन्क्लेव 2019 का आयोजन किया। जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और उपस्थित युवाओं के साथ मस्ती करते हुए उन्हें प्ररित किया। युवाओं को संबोधित करते हुए कपिल देव ने कहाकि व्यक्ति को अपने क्षेत्र का भरपूर ज्ञान चाहिए, नंबर चाहे कम ही हों। क्योंकि नंबर किसी की सफलता का पैमाना नहीं होते। इसके साथ ही उन्होंने कहाकि यदि हम सफलता चाहते हैं तो हर समय अपना शत-प्रतिशत बेहतर करने का प्रयाश करें।
वीएलसीसी वैलसाईंस द्वारा योजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यअतिथि रहे कपिल देव, वंदना लुथरा ने फैमली हैल्थ प्रोटीन भी लोंच किया, जिसकी कपिल देव ने सराहना करते हुए कहाकि वीएलसीसी वैलसाईंस द्वारा बने जा रहे उत्पाद अपने आपमें खास हैं, जो महिलाओं के स्वास्थ्य व सुंदरता दोनों को बेहतर बनाए रखने में सफल साबित हो रहे हैं, इसके साथ ही उन्होंने कहाकि वीएलसीसी वैलसाईंस के उत्पाद देश में चल रही फिट इंडिया मुहिम को सार्थक बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर उनके साथ उपस्थित रही वीएलसीसी ग्रुप की संस्थापिका वंदना लुथरा, जो ब्यूटी एवं वैलनेस उद्योग की जननी के रूप में प्रसिद्ध हैं। उन्होंने बताया कि वीएलसीसी वैलसाईंस का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सेहत व खुशी को बढ़ाना है, जिसे आज के आधुनिक समाज में हर कोई तलाश रहा है।
वीएलसीसी एवं डायरेक्ट सेलिंग चैनल में प्रतिश्ठित नाम और न्यूट्रासिटिकल, डायटरी सप्लीमेंट्स एवं पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स में विषेशज्ञ, वैलसाईंस के बीच गठबंधन है।
आज वीएलसीसी वैलसाईंस ने अपने उन सहयोगियों के लिए यह विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया था, जिन्होंने संपूर्ण व्यवसायिक वृद्धि के लिए विविध उपलब्धियां हासिल की हैं। इस मौके पर कपिल देव द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किए गए जो क्राउन डायमंड, प्रेसिडेंट डायमंड, डायमंड डायरेक्टर, एमराल्ड डायरेक्टर एवं प्लेटिनम डायरेक्टर की श्रेणियों में दिए गए। इस समारोह में कंपनी के 500 से ज्यादा सदस्यों ने हिस्सा लिया। यह मंच उन सदस्यों को सम्मानित करने के लिए निर्मित किया गया, जिन्होंने अपने क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करते हुए अनेक लोगों की जिंदगियों में परिवर्तन लाया है, जो अब बाजार में उपलब्ध कंपनी के सर्वश्रेश्ठ न्यूट्रासिटिकल उत्पादों का लाभ उठा रहे हैं।
I.K Kapoor