विवाहिता की गला दबा कर हत्या, पिता ने लगाया आरोप !
बबली की मौत की सूचना मिलते ही परिवार में मचा कोहराम ! मृतक बबली की शादी को 11 साल पहले बल्लिया निवासी राजेश पुत्र भगवान दास से हुई !
बबली के तीन बच्चे एक लड़का दो लड़की बबली के पिता असेराम ने बताया बबली का पति राजेश एक लाख साठ हजार और मोटर साईकिल की मांग करता था कहता दूसरी लड़की की शादी में दहेज़ दे रहे है मेरी शादी में कुछ नहीं मिला इस बात को लेकर मारपीट करता था मृतक बबली के पिता ने बताया बबली की गला दवाकर हत्या कर दी और ससुरल बाले सभी भाग गए बबली की लाश घर के आंगन में पड़ी थी बबली का मेका उनई थाना बहेड़ी है मेके बालो ने थाना फतेहगंज पश्चमी में तहरीर दे दी है !