वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल के जन्मदिन पर बांटा भोजन और फल
उत्तर प्रदेश के वित्तमंत्री , बरेली शहर की शान माननीय श्री राजेश अग्रवाल जी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष माननीय श्री उमेश कठेरिया जी ने समर्पण एक प्रयास रजि0 संस्था के साथ मिलकर 200 गरीबों को जिला अस्पताल बरेली में भोजन के साथ साथ फलो का भी वितरण किया।
इस उपलक्ष्य श्री उमेश कठेरिया जी ने संस्था के द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की और माननीय श्री राजेश अग्रवाल जी वित्तमंत्री को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। श्री कठेरिया जी के साथ महानगर महामंत्री श्री यतिन भाटिया जी ने भी मंत्री जी के जन्मदिन पर गरीबों को भोजन वितरण कर सही में मानव सेवा की ओर बल दिया।। ट्रस्टी श्री दिलीप अग्रवाल जी माननीय श्री मंत्री जी की लम्बी आयु की कामना करते हुए जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।। संस्था के महामंत्री अमरीश कठेरिया एडवोकेट ने माननीय मंत्री जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी और ईश्वर से उनके हमेशा स्वस्थ रहने की प्रार्थना की ।। तथा इस अवसर पर आए सभी सम्मानित लोगों का आभार भी व्यक्त किया।।इस शुभ अवसर पर श्री यतिन भाटिया जी, महानगर महामंत्री,श्री शिशुपाल कठेरिया,महानगर मंत्री, श्री प्रतेष पांडे युवा नेता ,सी.ए.अभय अग्रवाल,विष्णु अग्रवाल, मनोज यादव सहमीडिया प्रभारी । संजय प्रताप सिंह,हर्ष अग्रवाल,गोलू आदि संस्था के सहयोगी उपस्थित रहे।।