वित्त मंत्री ने किया ज़िला अस्पताल की हीमोडायलिसिस यूनिट का शुभारंभ।
१० मरीजों की एक साथ हो सकेगी डायलिसिस, ये सुविधा बिल्कुल मुफ्त होगी। वाराणसी की हेरिटेज हॉस्पिटल के देख रेख में होगी डायलिसिस। विक्त मंत्री ने दिए वार्ड बढ़वाने के निर्देश। डायलिसिस यूनिट में मोबाइल के प्रयोग पर लगाया प्रतिबन्ध। टॉयलेट केपास स्क्रीन लगाने के दिए निर्देश ! ऑर्थो वार्ड के बराबर में एक और वार्ड बनाए के दिए निर्देश।
बरेली के ज़िला अस्पताल की डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल जी द्वारा किया गया इस अवसर पर शहर विधायक डॉक्टर अरुण कुमार, ज़िला अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत कुमार शुक्ला और एडीएसआईसी डॉक्टर के एस गुप्ता हेरिटेज हॉस्पिटल के ब्रिगेडियर आर पी सिंह भी उपस्थित रहें ! उन्होंने डायलिसिस यूनिट की उपयोगिता के बारे में मंत्री जी को बताया। इस डायलिसिस यूनिट में 10 मरीजों की एक साथ डायलिसिस की जा सकेगी जो बिलकुल निशुल्क होगी ! हेरिटेज हॉस्पिटल के देखरेख में यह डायलिसिस की जाएगी और मरीजों का पूरा विवरण ऑन लाइन रहेगा ! ज़िला अस्पताल के पश्चिमी छोर में स्थित इस यूनिट में बरेली और आसपास के जनपदों के किडनी रोग से ग्रस्त मरीज भर्ती किए गए और उन्हें डायलिसिस की सुविधा प्रदान की गई। वित्त मंत्री ने प्रत्येक बेड पर जाकर मरीजों के बारे में जानकारी ली ! सुविधाओं के बारे में संज्ञान लिया ! उन्होंने डायलिसिस यूनिट हड्डी वार्ड के बराबर में एक और वार्ड का विस्तार करने के निर्देश दिए और मोबाइल के प्रयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की भी निर्देश दिए ! उन्होंने कहा कि यह प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है और बरेली की जनता को इसका लाभ मिलेगा ! निजी अस्पतालों में यह सुविधा बहुत महंगी है लेकिन सरकार हर गरीब तबके को अच्छी और बेहतर सुविधा देने के लिए संकल्प है !