विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर को बॉलिवुड में लॉन्च कर सकते है दबंग सलमान
17 साल बाद मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर मानुषी छिल्लर ने देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। उनके मिस वर्ल्ड बनने के बाद सभी लोग यह सवाल कर रहे हैं कि वह बॉलिवुड में कब डेब्यू करेगी
मानुषी पेशे से डॉक्टर हैं और कई बार कह चुकी हैं कि फिल्मों में काम करना उनके लिए बहुत ही उत्साहित करने वाला होगा लेकिन फिलहाल उनकी कोई प्लानिंग नहीं है. लेकिन मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सलमान खान उन्हें लॉन्च करेंगे.
सलमान मानुषी से काफी प्रभावित हुए हैं इसलिए उन्होंने यह ख्वाहिश जाहिर की है कि वह मानुषी को बॉलिवुड में जोरदार डेब्यू देना चाहते हैं। सलमान हमेशा से यंग टैलंट को प्रमोट करते रहे हैं। इससे पहले भी वह सोनाक्षी सिन्हा, अथिया शेट्टी, डेजी शाह, ज़रीन खान, स्नेहा उलाल जैसी कई ऐक्ट्रेसेस को बॉलिवुड में लॉन्च कर चुके हैं।
हालांकि इससे पहले मानुषी कह चुकी हैं कि वो आमिर खान के साथ काम करना चाहेंगी. पिछले दिनों मानुषी ने बॉलीवुड डेब्यू के सवाल पर कहा, ”आमिर के साथ काम करने का कारण ये है कि एक तो उनकी फिल्मों में वो बेहद चैलेंजिंग रोल निभाते हैं और दूसरा उनकी फिल्मों में कोई न कोई संदेश होता है. जो लोगों को किसी विषय को लेकर जागरुक करने का बेहतर तरीका है.
हालांकि अभी मानुषी बॉलिवुड में काम करने की इच्छुक नहीं हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘अभी मेरे दिमाग में बॉलिवुड नहीं है। मैं अगले एक साल पूरी दुनिया में महिलाओं की माहवारी के दौरान हाइजीन के बारे में जागरुकता फैलाना चाहती हूं। मैं इसके लिए 4 महाद्वीप के अलग-अलग देशों में जाऊंगी।’ अब यह देखना मजेदार होगा कि मानुषी कब बॉलिवुड में कदम रखती हैं और कौन उन्हें लॉन्च करता है।