विश्व हिन्दू परिषद् के तत्वाधान में अखंड भारत संकल्प दिवस मनाया गया !
डी.डी.पुरम स्थित अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के सभागार में ये कार्यक्रम आयोजित हुआ !
इस अवसर पर कानपूर से पधारे श्री रवि सतीजा जी ने वीर रास अपनाते हुए कविता पाठ किया जिसमें उन्होंने भारत की उस तस्वीर को प्रस्तुत किया के किस तरह अंग्रेज़ों को भारत छोड़ना पड़ा और एक नया भारत बना !
सतीजा जी ने अपनी कविता का शुभारम्भ भारत को सोने की चिड़िया कहते थे से किया ! उन्होंने भारत के विभाजन की तस्वीर प्रस्तुत करते हुए किस तरह से भारत के टुकड़े किये गए तब दिल्ली का सिंहासन बना !
उन्होंने राजनितिक पार्टियों पर तंज कसा ! अंत में धारा 370 हटाने पर भारत सरकार की सराहना की और कहा हम सब खंड खंड भारत को अखंड बनाएंगे !
इससे पूर्व मुख्या वक्त माननिये श्री रवि सतीजा ,विभागाध्यक्ष पवन कुमार अरोड़ा,कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ महेन्दर सिंह बासु,ज्ञानी सरदार काले सिंह जी का शाल उड़ाकर माल्यापर्ण किया गया !
महानगर अध्यक्ष आशु अग्रवाल ने धन्यवाद् प्रस्ताव के साथ बरेली महानगर में विहिप के कार्यो को और अधिक चलने का आह्वान किया !
डॉ विनोद पागरानी,डॉ हिमांशु अग्रवाल का अभिनन्दन किया गया !कार्यक्रम में विहिप के पदाधिकारी मनीष माथुर,सुनील त्यागी,दिव्या चतुर्वेदी,वरुण सक्सेना आदि ने भाग लिया !
कार्यक्रम का संचालन डॉ मणिधांत शर्मा ने किया !