विश्व हीमोफीलिया दिवस पर ज़िला अस्पताल में हुई कार्यशाला।
विश्व हीमोफीलिया दिवस पर ज़िला अस्पताल में हुई कार्यशाला। 17 अप्रैल को विश्व हीमोफीलिया दिवस पर जीवन रेखा हीमोफीलिया जन कल्याण समिति के तत्त्वाधान मे ज़िला अस्पताल के हार्ट वार्ड के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे ज़िले भरके हीमोफीलिया के रोगियों ने भाग लिया !
इस अवसर पर ए डी एस आई सी डॉक्टर के एस गुप्ता ने कहा,हीमोफीलिया के रोगी का बड़ा ध्यान रखा जाना चाहिए ! ये अनुवांशिक बीमारी है, ज़िला अस्पताल में इसके लिए एक वार्ड भी अलग से तैयार किया गया है और ब्लड का फैक्टर भी उपलब्ध है ! हीमोफीलिया में मरीज़ के रक्त का बहना बंद नही होता औऱ खून की कमी से मरीज़ के खून का बहना बन्द नही होता है और समय रहते इलाज़ नही मिला तो मरीज़ की मौत भी हो जाती है ! जीवन रेखा जनकल्यान समिति की अध्यक्ष रेखा रानी ने कहा कि इस समय 250 से अधिक मरीज़ हेमोफिलिया के पंजीकृत है और ज़िला अस्पताल मे उनका समुचित इलाज़ भी मिल रहा है ! हमारी संस्था हीमोफीलिया के रोगी को ज़िला अस्पताल लाकर पूरा इलाज़ करवाते हैं और ब्लड चढ़वाते है और उसके निरंतर संपर्क मे रहते हैं। कार्यशाला में ए डी एस आई सी डॉक्टर के एस गुप्ता,महिला अस्पताल की सी एम एस डॉक्टर अलका शर्मा,डॉक्टर यू वी सिंह, डॉक्टर के एससागर,समाज सेवी नदीम शम्सी ,महेश पंडित,नीलम जेठा, नमिता शर्मा, आदि ने अपने विचार रखे और हीमोफीलिया से पीड़ित मरीजों ने भी अपना दर्द बयान किया।