विरूष्का को मिला न्यू ‘निकनेम’
युवराज ने भाभी अनुष्का को दिया नया नाम, सोशल मिडिया पर वाइरल हुआ अनुष्का का ‘निकनेम’
लंबे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने आखिरकार साल 2017 को यादगार बना ही दिया।
विराट-अनुष्का इसी महीने 11 तारीख को इटली में गुपचुप शादी के बंधन में बंधे। इसके बाद 21 दिसंबर को दिल्ली और 26 दिसंबर को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी।
शादी की खबरें पूरे महीने छाई रहीं. क्रिकेट और बॉलीवुड से मिलकर बनी ये जोड़ी लोगों को खूब पसंद भी आ रही है.रिसेप्शन में बॉलीवुड और खेल जगत के सितारे मानों जमीं पर उतर आए. सभी ने विराट-अनुष्का को मुबारकबाद दी।
अब टीम इंडिया के सिक्सर किंग युवराज सिंह ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो अनुष्का और विराट के साथ तस्वीर खिंचवाते हुए नजर आ रहे हैं। युवी ने तस्वीर के साथ लिखा-हुआ है कि आप दोनों की ये पार्टनरशिप सारी उम्र बनी रहे, चीकू और रोजी फाबी (भाभी)। युवराज के इस पोस्ट के जरिए विराट को ‘चीकू’ और अनुष्का को ‘रोजी’ निकनेम दिया है।
दरअसल अनुष्का शर्मा की फिल्म बॉम्बे वेलवेट में उसका नाम रोजी था इसलिए युवराज ने अनुष्का को इस नाम से पुकारा। बता दें कि विराट का नाम तो पहले से ही चीकू है पर अनुष्का का ये नाम शायद किसी ने कभी नहीं सुना होगा।