virushka के मुंबई रिसेप्शन में सितारों ने की जमकर मस्ती
इटली में शादी. बर्फ़ के पहाड़ों पर हनीमून. दिल्ली की सर्दी में रिसेप्शन. आख़िर में मुंबई में एक और रिसेप्शन.
मुंबई में मंगलवार (26 दिसंबर) की रात टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की शादी का दूसरा रिसेप्शन हुआ। इस फंक्शन में धोनी और सचिन समेत ज्यादातर इंडियन क्रिकेटर्स पहुंचे। वहीं बॉलीवुड से अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान जैसे दिग्गज भी पहुंचे। इस दौरान न्यूली मैरिड कपल ने शाहरुख के साथ डांस भी किया। विराट ने किंग खान के साथ फिल्म ‘दिल से’ के गाने चल छैयां-छैयां पर डांस किया। इसके अलावा फिल्म ‘कल हो ना हो’ के गाने प्रिटी वुमन पर भी ये दोनों थिरके। शाहरुख ने विराट और अनुष्का के साथ एक पंजाबी गाने पर भी डांस किया।
विराट के रिसेप्शन में शामिल होने के लिए क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या भी पहुंचे. दोनों भाई बिल्कुल बारातियों के अंदाज में नजर आए. दोनों भाइयों ने शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दिया. हार्दिक और क्रुणाल ने पंजाबी सिंगर सुखबीर के गाने ‘तारे गिन गिन’ पर शानदार डांस किया.
रिसेप्शन के दौरान न्यूली वेड कपल ने एक साथ एंट्री ली। जिसमें विराट ने व्हाइट ट्राउजर के साथ ब्लू वेलवेट ब्लेजर में दिखे। वहीं अनुष्का ने गोल्डन कलर की लहंगा-चोली पहनी थी। जिसमें चोली स्लीवलेस थी।
कंगना रनोट, सचिन तेंदुलकर, सौरभ गांगुली, अनिल कुंबले, रवि शास्त्री, अनुराग कश्यप, एआर रहमान समेत कई बड़े दिग्गज भी इस पार्टी में शामिल हुए.