विराट को किसने कहा ‘जोकर’ ?
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और कगिसो रबाडा के बीच चल रहे विवाद में अब भारतीय कप्तान विराट कोहली का नाम सामने आ रहा है.
साउथ अफ्रीका के पूर्व स्पिन गेंदबाज पॉल हैरिस ने विराट कोहली को लेकर कहा है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर कोहली ने ‘जोकर’ की तरह व्यवहार किया था, लेकिन आईसीसी ने उस पर कोई एक्शन नहीं लिया.
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को आउट करने के बाद रबाडा ने जिस तरह की प्रतिक्रिया दी और जिस तरह से उन्हें कंधे से मारा, उसके कारण उन पर दो मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसके कारण वे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गये हैं.
मैच के पहले दिन पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को जान बूझकर कंधा मारने के कारण दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा पर मैच फीस का 50 प्रतिशत का जुर्माना लगने के साथ उनके खाते में तीन डिमेरिट अंक जुड़ गये थे.
रबाडा के नाम पहले ही पांच डिमेरिट अंक थे और इनके आठ होते ही वह अगले दो टेस्ट से बाहर हो गये. उन पर ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर के साथ भी दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा. मैच के तीसरे दिन वार्नर को आउट करने के बाद पह उनके चेहरे के सामने जोर से चिल्लाते हुए देखे गये. इस मामले में भी उन्हे एक डिमेरिट अंक और मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया.