जनेश्वर मिश्र सभागार में विराट किसान मेले का हुआ आयोजन
डीएम सुखलाल भारती, विधायक अलीगंज सत्यपाल सिंह राठौर ने किसान मेले का फीता काटकर, मां सरस्वती क चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित करके शुभारंभ किया। जिला पंचायत प्रांगण में कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य आदि विभागों द्वारा स्टाॅल लगाकर किसान भाईयों को विभागीय योजनाओं के प्रति जागरूक किया गयां।
डीएम ने विराट किसान मेले को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई कृषि की नई-नई तकनीकी की जानकारी रखें, अधिक उत्पादन के चक्कर में मिट्टी की उर्वरा शक्ति पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाए। उपलब्ध भूमि पर वैज्ञानिक तरीके से खेती करें तथा गोबर की खाद का भी प्रमुखता से प्रयोग किया जाए। किसान भाई पराली का सदुपयोग करें, पराली को हरे चारे के साथ काटकर पशुओं को खिलाया जा सकता है। पशुओं के टीकाकरण पर भी ध्यान दिया जाए।
अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर ने कहा कि फसलों के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हेतु सरकार प्रयासरत है। कृषि विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा किसानों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाए, जिससे कि वे उन योजनाओं का लाभ ले सकें। मिट्टी की जांच रिपोर्ट किसान भाईयों को समय से उपलब्ध कराई जाए। किसान भाई जल संचयन पर ध्यान दें, अनावश्यक जल की बर्बादी न होने दें।
सीडीओ मदन वर्मा ने कहा कि किसान भाई वर्तमान में जिन फसलों में कम पानी की आवश्यकता है, उन फसलों पर ध्यान दें। योजनाओं की जानकारी स्वयं रखकर दूसरों को भी उपलब्ध कराएं। इस दौरान सीवीओ एसपी सिंह, डीएओ एमपी सिंह, डीएचओ एनएस भट्ट, एआरकाॅपरेटिव महावीर सिंह आदि भारी संख्या में किसान भाई मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह -(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !