विराट की क्रिकेट में वापसी
गुपचुप शादी के बाद अनुष्का और विराट का ग्रैंड रिसेप्शन पहले नई दिल्ली और फिर 26 दिसंबर को मुंबई में हुआ। रिसेपशन के अगले दिन ही विराट के साथ अनुष्का भी टीम बस से मुंबई एयरपोर्ट पहुंचीं। एयरपोर्ट पर विराट ट्रैक सूट में नजर आए जबकि अनुष्का शर्मा मोनोक्रोम जम्पसूट और ब्लैक जैकेट पहने एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं।
दरसल साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया बुधवार को मुंबई से रवाना हुई। इस दौरे पर भारत को तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं।
दौरे पर रवाना होने से पहले विराट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शादी उनके लिए बहुत खास दिन था और अब वो वापस क्रिकेट के मोड में आ चुके हैं। विराट ने बताया कि उन्हें शादी के बाद क्रिकेट पर वापस स्विच करने में बिल्कुल भी मुश्किल नहीं हुई, क्योंकि वो इस दौरान भी ट्रेनिंग भी कर रहे थे।
बता दे की भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से खेलना है। टीम के अनेय सदस्यों ने भी फोटो शेयर किए। रोहित शर्मा भी अपनी पत्नी के साथ इस दौरे पर जा रहे हैं, वहीं शिखर धवन के साथ उनकी पत्नी और बेटा जोरावर नजर आए।