विराट के लिए ये क्या कह दिया: बिशन सिंह बेदी
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी बिशन सिंह बेदी का कहना है कि कप्तान विराट कोहली की बैटिंग और कप्तानी की असल परीक्षा दक्षिण अफ्रीका में होगी। बेदी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शीर्ष खिलाड़ियों के खिलाफ लगातार सफलता के लिए रियो ओलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु की तारीफ की।
71 वर्षीय बेदी ने कहा, ‘ओलिंपिक सिल्वर मेडल विजेता सिंधु इतने साल से जो हासिल कर रही है, उसे हासिल करने के लिए विराट को संघर्ष करना होगा।
बेदी ने यह बात स्पोर्ट स्टार पत्रिका के नये लुक के लांच के मौके पर कही। बता दें कि स्पोर्ट स्टार अब टेब्लायड से फिर पत्रिका के रूप में आ गया है और साप्ताहिक की बजाय 84 पन्नों का पाक्षिक संस्करण होगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले आगामी टेस्ट में जीतना भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और चुनौती से भरा हुआ है। भारतीय टीम पिछले 27 सालों में एक बार भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं जीत पाई है। अगर भारत आगामी टेस्ट मैंच में दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ देता है तो यह भारत के लिए ऐतिहासिक जीत होगी।
भारत अगले साल शुरू हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। इन मैचों को लेकर भारत के टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को यकीन है कि पांच जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही श्रृंखला के दौरान सीनियर स्पिनरों आर अश्विन और रविंद्र जडेजा अपनी शैली में मेजबान पिचों के अनुरूप बदलाव करने में कामयाब होंगे।