विराट का 21वां शतक
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 183 रन से आगे खेलना शुरू किया. विराट कोहली अपने करियर का 21वां टेस्ट शतक जमाया. इसके साथ ही टीम इंडिया 200 रनों के पार पहुंच गई है. विराट कोहली ने जैसे ही शतक पूरा किया, उसके थोड़ी देर बाद ही हार्दिक पांड्या ने अपनी लापरवाही से अपना विकेट गंवा दिया. वह रनआउट होकर पेवेलियन लौट गए हैं. भारत का स्काेर 6 विकेट के नुकसान पर 209 हो गया है. क्रीज पर विराट कोहली और आर अश्विन मौजूद हैं. भारत ने लोकेश राहुल (10), मुरली विजय (46), चेतेश्वर पुजारा (0), रोहित शर्मा (10) और पार्थिव पटेल (19) के विकेट खो दिए हैं.
पांड्या रन आउट होकर लौटे- 15 रन पर खेल रहे पांड्या तेज़ी से रन चुराने के लिए दौड़े, लेकिन दूसरे छोर पर ख़ड़े विराट कोहली ने उन्हें मना कर दिया। पांड्या आसानी से क्रीज़ में पहुंच सकते थे, लेकिन वो एक छोटी सी गलती कर बैठे न तो उन्होंने बैट को ड्रैग किया और न ही उनकी पार सही समय पर क्रीज़ के अंदर गया और भारत को लगा छठा झटका।
इससे पहले, मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम ने केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, मुरली विजय, रोहित शर्मा और विकेटकीपर पार्थिव पटेल के विकेट गंवाए थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 335 रन पर समाप्त हुई थी. रविचंद्रन अश्विन ने चारर और ईशांत शर्मा ने तीन विकेट लिए थे.
भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल, भुवनेश्वर कुमार की जगह ईशांत शर्मा और शिखर धवन की जगह केएल राहुल को टीम में स्थान दिया गया. वैसे, दक्षिण अफ्रीका अगर सीरीज में क्लीन स्वीप करने में सफल होता है तो भी भारत की नंबर वन टेस्ट रैंकिंग पर असर नहीं पड़ेगा लेकिन भारतीय टीम को अपने देश में काफी आलोचना का सामना करना पड़ेगा।
दक्षिण अफ्रीका में भारत का रिकॉर्ड काफी खराब है जहां उसने छह में से पांच सीरीज गंवाई हैं जबकि एक ड्रॉ रही. भारत ने 1992 से दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेले 17 टेस्ट में से सिर्फ दो में जीत दर्ज की है. टीम ने एक जीत 2006-07 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में जबकि एक 2010-11 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दर्ज की. भारत ने हालांकि पिछले दो दौरों पर दक्षिण अफ्रीका में बेहतर प्रदर्शन किया है. टीम ने 2010-11 में सीरीज ड्रॉ कराई जबकि 2013-14 में उसे कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा.
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), डीन एल्गर, एडेन मार्कराम, हाशिम अमला, एबी डिविलियर्स, क्विंटन डिकॉक, केशव महाराज, मोर्ने मोर्कल, वेर्नोन फिलेंडर, कागिसो रबाडा, एंडिले पी, लुंगी एंगिडि.
भारत: विराट कोहली ( कप्तान) , लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, पार्थिव पटेल, हार्दिक पंड्या, आर.अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.