Viral video:मिलेगा टीसी देने होंगे पैसे सरकारी विद्यालय का क्लर्क कर रहा है अवैध उगाही वीडियो वायरल।
गया। एक ओर जहां बिहार सरकार शिक्षा विभाग की पूरी तंत्र को सुधारने में जुटा है। वहीं दूसरी ओर इसी विभाग के कर्मचारियों की हरकत ने पूरे शिष्टम को शर्मसार कर रहा है।
जी हां बिहार के गया जिले से एक वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा। वायरल वीडियो में एक शख्श ने कई छात्रों से पैसे की उगाही करता नजर आ रहा है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि छात्रों से टीसी कटवाने के बदले 50-100 रुपया देने का बात करता है। वहीं एक छात्र 50 रुपया देने के लिए रुपये को आगे बढ़ाता तो वह शख्श 50 नहीं बाबू 100 निकालिए। एक और शख्श छात्रों को धमकी देते कहता है कि जहां-जाना जाऊं, पैसे तो लगेंगे ही। इतना ही नहीं एक और जब छात्र नहीं देने की बात कहता तो वह शख्श रड निकालते हुए गाली-गलौज करते हुए पिटाई करते नजर आ रहे हैं।
जब एक्सक्लूसिव इंडिया इस वीडियो की पड़ताल की तो पता चला यह वीडियो गया जिले से 15 किमी दूर स्थित ज्ञान की भूमि बोधगया के प्लस टू के हाई स्कूल के किसी क्लर्क का यह कारनामा है। जब इस पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मो. मुस्तफा हुसैन मंसूरी के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि हां एक वीडियो वायरल हो रहा। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
फिलहाल पता चला है कि बोधगया के हाई स्कूल के क्लर्क है और संस्कृत के शिक्षक है। जिसका नाम अनिल कुमार और शिक्षक रविन्द्र कुमार है। लिखित रूप से जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है। जांच के बाद कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।