विराट पहुंचेगें मैडम तुसाद म्यूजियम

97-virat_5-NEW

आजकल सुर्खियों में छाए रहने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट एक बार फिर से लाइम लाइट में आ गए हैं लेकिन इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं बल्कि राजधानी दिल्ली के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगने वाले उनके मोम के पुतले की वजह से है . शामिल होने जा रहा है। जी हां , मैडम तुसाद म्यूजियम में जल्द ही विराट कोहली का पुतला भी सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे अन्य खिलाड़ियों के साथ आकर्षण का केंद्र बन जाएगा।

 

1494500284_kapil-dev-madame

कोहली ने 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से अपना सफर शुरू करने के बाद से लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान की जिम्मेदारी संभाली है। मलेशिया में अंडर-19 वल्र्ड कप में विजेता बनी भारतीय टीम का उन्होंने नेतृत्व किया था। फिलहाल वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं और 2013 से टीम के कप्तान हैं।

कोहली के शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें अर्जुन पुरस्कार, आईसीसी विश्व क्रिकेट प्लेयर ऑफ द ईयर-2017, बीसीसीआई इंटरनेशनल क्रिकेट प्लेयर ऑफ द ईयर-2011-12, 2014-15, 2015-16 जैसे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।पिछले साल भारत सरकार ने कोहली को पद्मश्री से सम्मानित किया।

make-way-madame-tussauds-is

मर्लिन एंटरटेनमेंट्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक एवं निदेशक अंशुल जैन ने कहा, ‘हमें 23वें आकर्षण के रूप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली की फिगर को शामिल करते हुए बेहद खुशी है। वह हर हिंदुस्तानी के दिल में बसते हैं और यहां अगले फिगर के रूप में उनका चयन एकदम उपयुक्त है। हमें यकीन है कि कोहली की वैक्स फिगर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों के भी उनके प्रशंसकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी क्योंकि वे उन महान क्रिकेटरों में से हैं जिनका लोहा दुनियाभर ने माना है।’

मैडम तुसाद के विशेषज्ञ कलाकारों की टीम ने उनका पुतला तैयार करने के लिए कोहली के करीब 200 माप लिए हैं।

मैडम तुसाद दिल्ली में अपना पुतला लगाए जाने से उत्साहित कोहली ने कहा, ‘मैडम तुसाद में दिग्गजों के साथ मुझे शामिल किया जाना वाकई सम्मान की बात है। मैं इसके लिए उनका आभारी हूं। मुझे ऐसी यादें मिल रही हैं, जो मेरे साथ आजीवन रहेंगी।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: