Voilence-with-mother:लड़का करता है अपनी मां से मारपीट मां ने लगाई SSP से न्याय की गुहार
बरेली ( अमरजीत सिंह )- मुबीना बेगम पत्नी स्व मुर्तिजा हुसैन निवासी मोहल्ला सरय्या वार्ड नं 14 तहसील मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी की निवास्नी है .
प्रार्थनी 20 साल की विधवा बुजर्ग व बीमार सहिला है , प्रार्थनी के एक पुत्र व दो पुत्रिया है पुत्रियों की शादी हो चुकी है . प्रार्थनी का पुत्र मोहम्मद असलम जुआरी शराबी निर्देयी व लडाकू प्रश्थती का व्यक्ति है साथ ही बहुत ही शातिर लालची व वहरूपिया भी है बुरे लोगों की संगति उसका शॉक व आदत ” प्रयोग व मारपीट करता बन चुकी है . वो अक्सर मेरे और मेरे पति के साथ अभद्र भाषा प्रति तथा इसके इस दुर्व्यवहार से प्रार्थनी के पति बीमार रहने लगे जिससे उनकी मृत्यु हो गयी . मत्यु के बाद इसके अत्याचार प्रार्थनी के प्रति और अधिक बढ़ गये बात बाल पर पार्थनी की गन्दी गन्दी गालियों व मारपीट व धक्का देकर गिरा देना आम बात हो गयी प्रार्थनी भी उपरोक्त के जुल्मी को सहते हुए और और अधिक बीमार हो गयी और अपना खाना पीना व देखभाल करने में असमर्थ हो गयी . दिनांक 04/08/2021 की रात उपरोक्त ने मुझे बीमार व असहाय को बहुत अधिक मारा पीटा और मुझे कहा हाथ पैर तोड़कर और आँखे फोड़कर कमरे में बंद कर आग लगा देगे मजबूरन प्रार्थनी अपनी जान बचाकर अपनी बड़ी पुत्री श्रीमती आमीना पत्नी मोहम्मद रिजवान निवासी पीयाना माजीपूरा जनपद बरेली के यहाँ आकर रहने लगी . मेरी पुत्री ही मेरे देखभाल व इलाज करा रही है , यह बात उपरोक्त को नागवार गुजर रही है . और वह पायेनी के साथ साथ उसकी पुत्री आमीना का भी दुश्मन बन गया प्रार्थनी ने उपरोक्त के विरुद्ध दिनांक 01/09/2021 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय के पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करायी थी , शिकायत किये जाने से मोहम्मद असलम और अधिक रंजिश मानने और अब वह प्रार्थनी को और ज्यादा प्रताड़ित कर रहा क्यों की उसमें उसका दोस्त रिजवान पर अजमतुल्ला जो की बहुत ही शातिर लुटेरा व लालची निर्दयी स्थानीय दबंग गुंडा है . लोगों की सम्पति को अवैध रूप से हड़पना उसका पेशा है थाने में भी उसकी है जो की मोहम्मद असलम को मेरे विरुद्ध प्रेरित करकर उससे व स्वयं फोन पर दिलवाकर ऐलानिया उसका साथ दे रहा है और मुझे विधवा बीमार महिला और मेरी ने मेरी बेटी दामाद को भी फ़ोन पर जान से मारने की धमकियां देता रहता है . कुछ काल रिकार्डिंग भी फोन में मौजूद है सबूत के तौर पर प्रार्थनो सुनवा सकती लानिया कहना है कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी के यहाँ भी अर्जी तन्हारी कोई नहीं सुनेगा थाने में घुसकर गोली मार दुना और कहीं भी छुपो अच्छी हेl