दरोगा की सह पर भूमाफिया कर रहे जमीन पर कब्ज़ा,पुलिस की पिटाई का वीडियो वायरल
बरेली के थाना इज़्ज़तनगर क्षेत्र के परतापुर के रहने बाले फैजाने मदार नाम के शख्स ने भूमाफिया का साथ दरोगा द्वारा देने और उसे मारने पीटने गाली गलौच करने की शिकायत की है।
फैजाने मदार का कहना है कि उसका परतापुर में एक प्लाट है जिसपर बीती 23 नवंबर को इज़्ज़तनगर के पीर बहोड़ा के रहने बाले पप्पू , कदीर और पप्पू के दो बेटों के साथ 4 अज्ञात लोग कब्ज़ा कर रहे थे,पता चलने पर जब विरोध किया तो वो लोग वहां से चले गए और और तभी शाम को उक्त लोगों और इज़्ज़तनगर में तैनात एक दरोगा का फोन आया और उसे प्लाट पर बुलाया गया।जब प्लाट पर पहुचा तो दरोगा और पप्पू और उसके साथी उसे गंदी-गंदी गालिया देने लगे और मारपीट की ।उसका कहना है कि उसने इसकी थाने पहुंचकर कर शिकायत की , मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसका ये भी कहना कि पप्पू,कदीर भू-माफिया हैं और इसी प्रकार लोगों की जमीन पर कब्ज़ा करते रहते है।फैजाने मादर ने एसएसपी से दरोगा और भूमाफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।