अपर जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण में कोविड़-19 का उल्लघंन करने वाली पांच दुकानें तीन दिन के लिए सील
अपर जिलाधिकारी श्री एस.बी.सिंह ने कोरोना वायरस संक्रमण की गाइडलाईन का उल्लघंन करने के लिए कोर्ट रोड़ पर पांच दुकानों का चालान कर तीन दिनांे तक दुकानों को सील कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के लिए नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाने जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियंत्रण के लिए नियमित बाजारों की जांच की जायेंगी।
श्री एस.बी.सिंह आज यहां उप जिलाधिकारी सदर श्री अनिल कुमार सिंह के साथ कोर्ट रोड़ का औचक निरीक्षण के दौरान कार्रवाही को अंजाम दिया। उन्होंने कहा कि बाजारों में बढ़ती भीड के चलते पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े है जो सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने दुकारदारों से कहा कि बिना माॅस्क और हाथों को सैनेटाइज कराए किसी भी व्यक्ति को दुकान में न आने दें। उन्होंने कहा कि दुकान में कार्यरत सभी कर्मचारी माॅस्क का प्रयोग करें तथा समय-समय पर अपने हाथों को सैनेटाइज करत रहे।
अपर जिलाधिकारी ने आमजनांे का आह्वान किया कि वे कोविड-19 के नियंत्रण में सहयोग करंे। वैश्विक महामारी के चलते सभी को दवाई उपलब्ध होने तक बचना जरूरी है। उन्हांेने कहा कि बाजार व सार्वजनिक जगहों पर माॅस्क लगाये। उन्हांेने कहा कि माॅस्क न लगाने वालों का चालान किया जायेंगा। उन्होंने बाजारों में सामाजिक दूरी के नियमों का भी सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी श्री एस.बी.सिंह के भ्रमण के दौरान उप जिलाधिकारी सदर श्री अनिल कुमार सिंह भी उनके साथ थे।
बरेली से मोहम्मद शीराज़ खान की रिपोर्ट !