विनोद कुमार निवासी पहलाद पुर थाना भोजीपुरा ने जमीन कब्जे को लेकर की एसएसपी से शिकायत
बरेली विनोद कुमार पुत्र श्री रघुवीर सिंह निवासी ग्राम पहलादपुर थाना पोस्ट भोजीपुरा तहसील जिला बरेली का मूल निवासी है
गांव में स्थित गाटा संख्या 681 में से कुछ अंश मेरे बाप और बारिश मलिक दाखिल चला रहा है पुश्तैनी अर्जी पर अप्रैल डालकर एक लोहे का गेट लगाकर अपने गोबरी पशुओं की देखरेख करता चला रहा है पुश्तैनी संपत्ति पर गांव के ही व्यक्ति गण अजय कुमार सिंह योगेंद्र कुमार सिंह पुत्र जगदीश सिंह प्रवेश पुत्र जगदीश सिंह रामादेवी जगदीश ने पहले से ही बुरी नियत है जिसके कारण आए दिन एक राय होकर उसके परिवार वालों को साथ फौजदारी अब तक करते रहते हैं और धमकी देते हैं तुझे तेरे को तेरे को झूठे मुकदमों में फंसाकर जेल भिजवा देंगे अपनी जमीन हमें नहीं तो इसकी शिकायत मैंने एसएसपी बरेली से की है