विनी पत्नी स्वर्गवासी सुरजीत सिंह निवासी सूफी टोला अमर पैलेस मीरगंज ने एसएसपी बरेली से की शिकायत !
नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति यासमीन जहां के नेतृत्व में आज एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना के पति सुधीर सिंह पुत्र राजेंद्र पाल निवासी सूफी टोला कस्बा व थाना मीरगंज बरेली की हत्या दिनांक दो 4 2019 को होने के संबंध में थाना मीरगंज बरेली पर दिनांक 3:04 2019 को उपरोक्त मुकदमा पंजीकृत हो कर विवेचना श्री कृष्ण अवतार द्वारा संपन्न की गई थी !
अभियोग में प्रभारी निरीक्षक व विवेचक द्वारा जानबूझकर मुकदमे में हीला हवाली करते हुए मुलजी मानव की गिरफ्तारी ना करते हुए उन्हें खुला संरक्षण प्रदान किया जा रहा है आप के निर्देशानुसार 9 दिनांक 17 मार्च 2019 को अपने मुकदमे की प्रकृति जानने के लिए विवेचक कृष्ण अवतार से फोन पर बड़ी शालीनता से जानकारी की तो विवेचक द्वारा मुझे विधवा को मेरी विवेचना में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और ना ही हंसते एक विलान के संबंध में कुछ बताया गया उन्होंने साफ साफ कह दिया कि जब तक आज तक मिलान का नतीजा नहीं आ जाता तब तक मैंने किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं करूंगा श्रीमान जी बार-बार प्रार्थना करने के उपरांत भी मुझे विधवा को मृतक की घटना अवधि दिनांक 14 2019 व 24 2019 की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है जो पुलिस के पास है उसे उपलब्ध कराने की कृपा की जाए प्रार्थना के दो छोटे-छोटे अबोध नाबालिक बच्चे हैं मां-बाप की अत्यधिक निर्धनता के कारण अब प्रार्थनीय बच्चों को दिन प्रतिदिन खाने पीने की तंगी होती जा रही है पति भी संसार से स्वर्ग सिधार गया है आर्थिक स्थिति से तंगी के कारण मृत्यु के अलावा मेरा कोई सहारा भी नहीं है ऐसी स्थिति में यदि मुझे मैं बच्चों की इच्छा मृत्यु को अपनाने के लिए विवश होना पड़ा और अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासनिक तरपाल ससुर चरणजीत सिंह उर्फ कोनी हरमिंदर पाल जेठ जेठानी संदीप ननंद रंजीत कौर की होगी