छात्रों को कम खर्च में अच्छी शिक्षा मुहैया कराएगा विनायक कॉलेज।
बरेली। आज विनायक एकेडमी एंड कंसलटेंसी सेंटर का एक सेमिनार आयोजित किया गया
इस अवसर पर झांसी से आई विनायक एकेडमी की चेयरमैन सुनीता ने कहा कि उनकी संस्था का मकसद उन लोगों को जागरूक करना है या जो लोग समय के अभाव में या धन के अभाव में प्राइवेट कॉलेजों की महंगी फीस के कारण अच्छी शिक्षा पूरी नहीं कर पाते हैं विनायक एकेडमी ऐसे लोगों की अधूरी शिक्षा को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प है और अपनी ब्रांच ऑफिस बरेली में विनायक एकेडमी एंड कंसलटेंसी के खुल जाने से व्यापारी का घरेलू महिलाएं 1 वर्ग के लोग अच्छी शिक्षा ले सकते हैं बरेली शहर की ब्रांच विनायक एकेडमी के मैनेजर मुकुल अशीष काउंसलर सरिता सरिता ने विनायक एकेडमी की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा की विनायक एकेडमी में अनेक छात्रों को लाभ मिल रहा है अब कम खर्च और कम पैसे में और कम समय में उनको अच्छी शिक्षा प्राप्त की कराई जा रही है मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव अमन ने विनायक एकेडमी की संचालिका सुनीता सविता मैनेजर संकल्प व उनकी टीम को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी शिक्षा मुहैया कराने में विनायक एकेडमी सबसे आगे रहेगी
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !