Bareilly-चालबाज़ महिला से परेशान ग्रामीण , सीओ कर रहे है जांच
मीरगंज थाना क्षेत्र के बैरमनगर के रहने वाले ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर गांव की रहने वाली चालबाज महिला के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है ।
अनुसूचित जाति की महिला आतंक से ग्रामीण परेशान है। एसएसपी ऑफिस पहुंचे ग्रामीणों का आरोप है कि उनके गांव की रहने वाली अनुसूचित जाति महिला सोनी देवी लगातार ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रही है।बताया कि सोनी देवी और उसके पति राजेश कुमार को सारी सरकारी सुविधाएं प्राप्त है। सोनी देवी का मकान सरकारी योजना के तहत पक्का बनवाया गया है।साथ ही उसे पट्टे की जमीन भी प्राप्त है और अंतोदय कार्ड भी बना हुआ है ।फिर भी वह दो-दो कोटेदारों से अलग-अलग गल्ला लेती है। मना करने पर उन पर एससी एसटी अथवा अन्य धाराओं के मुकदमे लिखवा कर जेल भिजवाने की धमकी देती है। कई ग्रामीणों के खिलाफ झूठे प्रार्थना पत्र दे चुकी है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। सोनी देवी 3 वर्ष पूर्व आत्मदाह की धमकी जिला अधिकारी कार्यालय पहुंच कर दे चुकी है जिसमें उसे बन्द किया गया था। सोनी देवी ने समाधान दिवस के समक्ष अधिकारियों व कर्मचारियों से गाली-गलौज की और हाथापाई की जिसमें लेखपाल द्वारा उसके खिलाफ मुकदमा भी लिखा जा चुका है। गांव में रहने वाले मुस्लिम समाज के लोगों के साथ गाली गलौज करती है गाली गलौज देने से मना करने पर उन्हें मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी देती है। इन सारी बातों से परेशान होकर ग्रामीणों ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर महिला के खिलाफ जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिससे कि लोग महिला के उत्पीड़न से निजात पा सकें। एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया गांव वेरमपुर से गांव के लोग इकठे होकर एसएसपी ऑफिस आए थे । उन्होंने बताया गांव की एक महिला है जो उल्टे सीधे मुकदमे लिखाकर गांव के लोगो को परेशान करती है इसलिए गांव के लोगो ने शिकायत की है इसकी सूचना सीओ मीरगंज को दी सीओ ने बताया इस महिला की जांच पहले से ही सीओ कर रहे है
बाईट ग्रामीण बाईट राजकुमार अग्रवाल एसपी ग्रामीण
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !