कार्यवाई ना होने पर ग्रामीणों ने लगाया जाम
दुबौलिया थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर रमवापुर के पास कार्रवाही न होने से ग्रामीणों ने जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने लोगों को कार्रवाही का आश्वसन देकर 15 मिनट में जमा हटवाया दिया।दुबौलिया थाना क्षेत्र के चुइलबाबू निवासी मीना देवी का आरोप है कि चकोही गावं निवासी जेलर सिहं पुत्र शत्रुघन सिहं, अंकित सिहं पुत्र शत्रुघन सिह लप्पू सिहं पुत्र दुर्गा सिहं ने तेरह तारीख की सुबह हमारे बेटे पंकज व घनश्याम गन्ना तौल के लिए क्रयकेंन्द्र पहुंच थे जहां उतरवाई देने के लिए कहासुनी हो गई जिसके उन लोगों ने पहुंचकर लात घूसों से मारकर घायल कर दिया जिसके बाद शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मांग किए थे लेकिन कार्यवाही नहीं हुई।जिसके चलते सड़क जाम करना पड़ा।दुबौलिया प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया मीना देवी के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए सीएचसी दुबौलिया भेजा गया है
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !