सीडीपीओ की धांधली को लेकर ग्रामीणों ने किया, दरभंगा समस्तीपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम।
समस्तीपुर/कल्याणपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड के बरहेता चौक के समीप सीडीपीओ की मनमानी को लेकर, ग्रामीणों ने दरभंगा समस्तीपुर मुख्य मार्ग को किया घंटों जाम।
वहीँ जाम के 2 घंटे बाद कल्याणपुर थानाध्यक्ष के साथ सीओ अभय पद दास ने आश्वासन देकर जाम को हटाया। ग्रामीणों ने बताया कि सीडीपीओ की मनमानी से आंगनवाड़ी केंद्र के सेविका एवं सहायिका की चयनित के लिए 200000 लाख रु० की मांग करत है। स्थानीय मुखिया ने बताया कि बरहेता पंचायत के वार्ड नंबर 7 में सेविक एवं सहायिका की बहाली के लिए 200000 लाख रु० रिश्वत के तौर पर मांगा जा रहा है। वह रुपया नहीं देने पर सीडीपीओ ने कहा जहां जाना है वहां जाइए जब तक इतना रुपया नहीं दीजिएगा तब तक हम आपका काम नहीं करेंगे।