ग्रामीणों ने अनोखे अंदाज में संसद चिराग पासवान से की मांग,चिपकाया दीवारों व चौराहों पर मांग पोस्टर
~संसद चिराग ने लगाया ग्रामीण चौपाल,सुनी ग्रामीणों की फरियाद,समाधान का दिया भरोसा
~बोले संसद चिराग पासवान, क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर हूं और रहुगां
~एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जमुई पहुँचे थे संसद,सड़क का किया उद्घाटन,
जमुई:-जमुई सांसद चिराग पासवान द्वारा अपने निर्धारित एक दिवसीय कार्यक्रम के तहत जिले के गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना। इसी क्रम में प्रखंड के रतनपुर पंचायत के सोहजाना ग्राम के काली मंदिर में ग्रामीण चैपाल में जनता से रूबरू हो उनकी समस्याएं सुनी व उन समस्याओं के निपटाने को लेकर क्षेत्र की जनता को आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र की जनता को सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र के जनता की जो भी मुझसे उपेक्षाएं है। उन्हें पुरा करने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं। आप सभी अपने भरोसे को बनाएं रखे। मैं आपके उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा।मैं अपने लोकसभा क्षेत्र का नेता नहीं बेटा हूं। क्षेत्र के विकास के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं और रहुगां।
*संसद ने सड़क का किया उद्घाटन
सांसद अपने निर्धारित कार्यक्रम के क्रम में नयागांव रेलवे फाटक से चौरा रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क का उद्घाटन किया।इधर कुन्धुर पंचायत के शिव मंदिर के प्रांगण में कुन्धुर की जनता से रूबरू होकर आमजनों की समस्याएं सुनी व संबंधित मांगों को प्राथमिकता के आधार पर उसके निपटारे की बात कहीं। इस दौरान सेवा पंचायत के निचली सेवा के ग्रामीणों द्वारा विगत कई वर्षो से चल रहे गिद्धौर रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क का नवीनीकरण व रेल पुल संख्या 726 के ऊपर ऊपरी सड़क पुल का निर्माण की मांग को लेकर सांसद के सेवा आने की खबर सुनकर संबंधित मांग पत्र का पोस्टर पुरे गांव के विभिन्न चौक चैराहो,आसपास के दीवारों पर चिपका कर अनोखी मांग की।
*कार्यक्रम के दौरान संसद के साथ एनडीए के कई नेता व कार्यकर्ता थे शामिल
इस दौरान सांसद के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भास्कर, लोजपा जिलाध्यक्ष सुभाष पासवान सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, राष्ट्रदीप सिंह, चंदन सिंह के अलावे पार्टी ,प्रदेश महासचिव रविशंकर पासवान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष ई0निर्भय सिंह, युवा जिलाध्यक्ष राष्ट्रदीप सिंह, दलित सेना जिलाध्यक्ष प्रसादी पासवान,पूर्व जिलाध्यक्ष मोतिउल्लाह मालिक,आईटी सेल जिला उपाध्यक्ष मिथलेश पासवान,लोकसभा मीडिया प्रभारी गौरव कुमार,युवा प्रदेश महासचिव रिंकू सिंह,छात्र जिलाध्यक्ष राहुल रंजन ,विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रंजन सिंह,जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र पासवान,युवा नेता शैलेन्द्र सिंहपंचायती राज प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज यादव,आईटी सेल जिला महासचिव राहुल सिंह,आईटी सेल जमुई प्रखण्ड अध्यक्ष दीपक पासवानव,दीपक सिंह, अनिल सिंह,अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।