ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी समंवय समिति ने दिया एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना।
बरेली। ग्राम विकास अधिकारी,ग्राम पंचायत अधिकारी समन्वय समिति ने संयोजक सुरेंद्र वीर के नेतृव में अपनी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय ध्यानाकर्षण धरना
दामोदर स्वरूप पार्क में दिया और मांग की सरकार हमारी 4 सूत्रीय मांगों की जल्द पूरा करे जिसमे इंटर के स्थान पर स्नातक योग्यता करने कंप्यूटर में ट्रिपल सी के स्थान पर 0 लेवल का प्रमाड़ पत्र करने, ए सी पी को 10 वर्ष, 16 वर्ष, 26 वर्ष में प्रोन्नति करने , और कर्म चारियों का शोषण बन्द करने आदि प्रमुख है धरने में सुरेन्द्रवीर, शशांक सक्सेना, धनन्जय सिंह, राजीव मिश्रा, जितेंद्र गंगवार, करण सिंह, राम कुमार उपाध्याय, उदय वीर यादव, संजय गंगवार आदि ने संबोधित किया