खड़े ऑटो में घुसा सवारी भरा विक्रम , चालक की मौत
भोजीपुरा । थाना क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा से सवारी भरकर ले जा रहे बिक्रम का भोजीपुरा ओवर ब्रिज के पास ग्राम डोहरिया पंखे के समीप बिक्रम का एक्सीडेंट हो गया । जिसमें का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । बिक्रम चला रहे धौरा टांडा के वार्ड नंबर 10 निवासी जाहिद (46 )पुत्र अब्दुल मालिक उर्फ बाबू जी बुरी तरह घायल हो गए । जिनको आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा निकट के राम मूर्ति मेडिकल कॉलेज ले जाया गया । जहां उनकी मृत्यु हो गई ।
मौके पर उपस्थित लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पहले से ही वहां खड़े टेंपो में यह सवारी भरा बिक्रम टकरा गया । यह पता नहीं चल सका कि टैंपू में खराबी के चलते ऐसा हुआ या कोई और कारण था । बिक्रम सवारी भरकर बरेली जा रहा था । टेंपो में और भी सवारियों को भी हल्की चोटें आई है ।मौके पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए बरेली भेज दिया ।
परिवार वालों से जानकारी करने पर पता चला कि जाहिद का लगभग 10 वर्ष पूर्व विवाह कस्बे से ही हुआ था उसके चार संतान हैं सबसे छोटा बच्चा लड़की है परिवार का भरण पोषण के लिए यह टेंपो चलाते थे । अब इस हादसे में शिकार हो जाने के चलते उनका परिवार आर्थिक संकट खड़ा हो गया है ।परिवार में कोहराम मचा हुआ है मां ,पत्नी सहित सभी घर वालों का रो – रो कर बुरा हाल है ।