विकलांग तांत्रिक पर किया जान लेवा हमला, नवाबगंज पुलिस ने किया खुलासा !
नवाबगंज के ख़ंजनपुर गांव के रहने वाले सोनू ने थाना नवाबगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके विकलांग चाचा मंगली प्रसाद के घर में 9 अगस्त की रात कुछ लोगों ने जान लेवा हमला कर फायर मार कर घायल कर दिया ।
पुलिस जांच में जुट गई और तीन अभियुक्त बाबूराम, राजेन्द्र ,अवदेश और छविनाथ को गिरफ्तार किया ,छविनाथ जो मुड़िया तेली सिज़ोलिया नवाबगंज का रहने वाला है उससे मंगली प्रसाद ने जादू टोने के नाम पर छविनाथ से 80 / 90 रुपय ले लिये थे तभी से छविनाथ रंजिश रखने लगा और अपने रिश्तेदारों के साथ विकलांग तंन्त्रिक पर हमला करदिया। पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया !उनके पास से 315 बोर के 2-तमंचा और ज़िन्दा कारतूस बरामद किये ! पुलिस टीम में दरोगा अमरपाल सिंह , शिव दत्त जोशी, सत्य प्रकाश थे।