आज दिनांक-03/06/21 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु अभियान के अनुक्रम मे एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय
एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी बल्दीराय महोदय के कुशल निर्देशन मे थाना हलियापुर में दिनांक 02/06/2021 को पंजीकृत मु0अ0सं0 77/21 धारा 379 भ0द0वि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत हुआ था जिसमे अंदर 24 घण्टे के अऩ्दर उपरोक्त मुकदमा मे चोरी हुई मोटरसाईकिल को बरामद करते चोरी करने वाले अभियुक्त 01- बृजेश कुमार तिवारी पुत्र धर्मराज तिवारी 02- जयकुमार तिवारी पुत्र धर्मराज तिवारी निवासीगण पूरे खांशा तिवारी मजरे बलारमऊ थाना कुमारगंज जनपद आयोध्या 03- विंध्यादीन गुप्ता पुत्र राम अभिलाष नि0 ग्राम हलियापुर थाना हलियापुर को गिरफ्तार कर जिला कारागार भेजा गया । *बरामदगी* एक अदद चोरी हुई मोटरसाईकिल हीरो स्पेलण्डर